Karma Cricket

A game of Cards, created for children under 15 Years of Age.

वर्तमान युग में पूरी दुनिया में Cricket का Trend चल रहा है.

हर घर में - हर Ground में - हर School में - हर Circle पर, एक ही बात. Cricket... Cricket... Cricket...

आज तक Cricket के पीछे पूरी रात बिताई है, लेकिन इस बार आपके सामने J.R.P. Group द्वारा रखा जा रहा है : KARMA CRICKET

इस KARMA CRICKET गेम के द्वारा वर्तमान संस्कारों का प्रवेश करवाने का एक अनुठा प्रयास किया गया है.

प्रेरणादाता...
परम पूज्य मरुधररत्न आचार्य श्री रत्नाकरसूरीश्वरजी महाराज साहेब.
परम पूज्य श्रुतोपासक आचार्य श्री रत्नसंचयसूरीश्वरजी महाराज साहेब

इस गेम को कैसे खेलना है?

इस गेम को 2, 4, 6 या ८ खिलाड़ी बराबर खिलाड़ियों की टीम बनाकर खेल सकते हैं।

आप इसे 9 ओवर के क्रिकेट गेम के रूप में खेल सकते हैं.

 

कैसे खेले?, Let's Check it out

1 टीम कार्ड उठाना चुनती है जब की दूसरी टीम कार्ड को बिछाएगी. टीम 1 के खिलाडी बारी बारी 1-1 कार्ड उठाता है और उसमे जो नियम दिया है उसे Read karega.
अगर नियम हमारे जीवन में कुछ अच्छाई - पुण्य का उपार्जन करवाता है, तो उसके लिए हमें रन मिलेंगे. अगर नियम हमारे जीवन में बुराई - पाप का बंधन करवाता हो वैसा है, तो उस पर हमारी विकेट गिरेंगी.
अगर विकेट गिरती है तो उसी टीम से दूसरा खिलाडी गेम को आगे बढ़ाएगा. इस तरह से जब तक सभी कार्ड्स खुल नहीं जाते या सभी विकेट्स गिर नहीं जाते, तब तक यह गेम जारी रहेगा.
टीम का 1 खिलाडी स्कोर लिखता जाएगा.

अब 1 टीम की बारी Finish होने पर सभी कार्ड्स को शफल (Shuffle) किया जाएगा और दूसरी  (2nd) टीम को कार्ड्स उठाने के लिए कहा जाएगा.

दोनों टीम के लिए नियम एक जैसे ही रहेंगे. जो टीम सबसे ज्यादा Runs बनाएगी वो इस गेम की विजेता (Winner) कहलाएगी.

इस गेम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जैन धर्म के संस्कार का सिंचन हो और वे अपनी जीवनशैली में जैन धर्म के सिद्धांतो का पालन करे वो है.

चाहे आपने नियम का पालन किया है या नहीं किया, परन्तु, वह नियम को समजकर हम आगे से उसका पालन करे और जो नियम हमें पापबंधन करवाता हो उसको समज अपने जीवन से बाहर निकाले.